सरकार के द्वारा साल २०२५ में शिक्षा विभाग को और भी मजबूत बनाने के लिए तथा यहां की पिछड़े क्षेत्र में रहने वाले छात्रों के लिए और उनकी शिक्षा को प्रोत्सहंद देनेक लिए ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2025 नाम देके शुरू की गयी है। तो इस योजना के अंतर्गत सभी राज्य की पिछाड़ी जाती के छात्रों के लिए एक विशेस लाभ दिया जा रहा है तो सभी छात्रों उसका लाभ उठाये।
पिछड़े चेत्र के छात्रों आर्थिक रूप से कमजोर है तो वो दस वि के बाद पढाई छोड़ देते है और आगे पढाई नहीं कर पते है तो उन परिस्थिति को ध्यान में रख के सर्कार ने एक ऐसी आकर्षित योजना का प्रारम्भ किया है ताकि छात्रों को उसकी पढाई के सम्बन्धी सभी प्रकार के खारदो को बहु आसानी से उठा सके।
ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना २०२५ के अंतर्गत छात्रवृति का लाभ प्राप्त करे ने के लिए छात्रों को उन्ही की योग्यता और पात्रता के आधीन ही आवेदन कर पाएंगे उन्हें लिए कुछ तारिक नक्की किया गया है। तो उन्ही दिनों के भीतर आवेदन कर पाएंगे।
E-Kalyan Scholarship Yojana – 2025
सभी छात्रों की जानकारी के लिए हम बताना चाहते है की ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना २०२५ उनके सरकारी पोर्टल पर भी लोंच किया गया है तो सभी छात्रों से आवेदन के समय पूरी डिटेल सही से भरे और ये आवेदन प्रोसेस पूरी ऑनलाइन से कर पाएंगे।
ये ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना २०२५ की एक बहोत ही अछि बात है जिनमे आवेदन करने वाले छात्रों से किसी भी प्रकार की कोई राशी नहीं ली जाएगी तो सभी छात्रों निशुल्क फॉर्म को भर सकते है।
ज़ारखंड राज्य में जो ऐसे छात्रों है उन्हों ने पहेले से फॉर्म भर दिया है वो कृपया करके दोबारा फॉर्म ना भरे क्युकी उनके जब लिस्ट बहार आयेगी तब उन्ही लिस्ट में उनका नाम देखना रहेगा
ई कल्याण स्कॉलरशिप में छात्रों की पात्रता
ज़ारखंड राज्य की ई-कल्याण स्कोलरशिप योजना-२०२५ के अंतर्गत कुछ शर्ते लागु किया गया है:
- यह योजना में छात्रों मूल ज़ारखंड में रेहनेवाले ही अप्लाई कर सकते है।
- ये योजना की स्कोलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्र ने शिक्षा ज़ारखंड से पूरी की होनी चाहिए।
- इस योजना उन छात्रों को लाभ मिलेगा जिन्हों ने ११ वि से डिप्लो माँ की डिग्री होनी आवश्कता होनी चाहिए।
- ईस योजना को वही छात्रे के लिए हो जो एससी, एसटी जेसी आरक्षित केटेगरी में आते है।
- जो छात्रे के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है या तो गरीबी रेखा छे नीचे है उन्ही को लाभ दिया जायेगा.
ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी
ज़ारखंड राज्य में ई-कल्याण स्कोलरशिप योजना-२०२५ बहु ही फायदेमंद साबित हुयी है क्यों की इस योजना के अंतर्गत सरकार सभी छात्रों को ₹ ९०,०००/- की राशी प्रदान कर रही है क्युकी उन राशी से वो उपनी शिक्षा का खर्च उठा सके ताकि उनकी शिक्षा से उनके परिवार में कोई मुश्केलिया ना आ सके और अपनी शिक्षा बहोत ही सरलता से पूर्ण कर सके.
और हम इस योजना से जुडी और कुछ जानकारी बताना चाहते है जिसमे छात्रों को उसके शिक्षा का कक्ष के आधीन 90 हजार से भी ज्यादा रकम दियी जा सकती है।
जिन जिन छात्रों ने इसी योजना में फॉर्म सही से भरा है उन्हें उनका आवेदन मई महीने पूरा होने से पहेले भरना होगा और तो और मई माहि ने के ३ माहि ने बाद यानि की अगस्त से सितम्बर के बिच छात्रों की स्कोलरशिप राशी सीधा उनके बेंक खाते में जमा हो जाएगी।
ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना २०२५ के अंतर्गत होने वाले लाभ
- इसी योजना से ज़ारखंड राज्य के सभी छात्रों खुदके शिक्षा का खर्च उठा पाएंगे।
- प्रतिभाशाली छात्रों को बिना कोई चिंता से आगे की पढाई जरी कर पाएंगे।
- हरेक छात्रों स्कोलरशिप का इस्तमाल डिजिटल उपकरण खरीदी कर के खुद की ऑनलाइन कर सकेंगे।
- इस स्कोलरशिप से छात्रों और शिका के बिच का फासला कम होगा और शिका को काफी बढ़ोतरी मिलेगी।
- अधिक लाभ ये है की छात्रों को शिक्ष के साथ साथ और भी छुट-छाट मिल जाती है।
ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना २०२५ के अंतर्गत कुछ अंतिम तिथि सुनिछित की गयी है तो सभी छात्रों से अनुरोध किया जाता है की इसी महीने की आखिऋ दिन तक आवेदन फॉर्म सही रे अप्लाई कर दे ताकि फॉर्म की अंतिम तिथि 15 मई 2025 के बाद किसी भी हल में फॉर्म स्वीकार नहीं जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों इन योजना का लाभ ले सके ऐसा जारखंड सर्कार का लक्ष्य है।
ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहेले छात्रों को E-Kalyan Scholarship Yojana २०२५ के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा।
- दूसरा स्टेप ये है की उस पोर्टल पर छात्र पंजीकरण आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- पंजीकरण स्टेप होने के बाद अगले पेज में री-डायरेक्ट किया जायेगा।
- छात्रों का लॉग इन सफलता पूर्वक होने के बाद सभी जानकारी प्रदशित होगी जो छात्रों को वेरीफाई करनी रहेगी।
- जब सारी डिटेल वेरीफाई होने के बाद सभी ओरिजिनल दस्तावेज को स्कैन कर के अपलोड करने का रहेगा।
- अंतमे सब सही होजाने के बाद फॉर्म सबमिट करने को बोला जायेगा।
- इस प्रकार ई-कल्याण स्कोलरशिप योजना का आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा।
- अंत में इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकल के रखना होगा ताकि आगे लिस्ट में नाम धुंडने में आसानी रहे।